सावन के पहले दिन देवघर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा नगरी बोल बम के जयकारों से गूंज उठी

देवघर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)आज से श्रावण मास का पावन आरंभ होते ही पूरे झारखंड, बिहार और देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की ओर उमड़ पड़े हैं। सावन के पहले दिन ही बाबा की नगरी आस्था और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। पूरा वातावरण “बोल बम”, “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।

सुबह चार बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी। सभी ने अरघा पद्धति से सुगम, व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से जलार्पण कर बाबा बैद्यनाथ का पूजन-अर्चन किया।

सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद

प्रशासन ने इस बार सुरक्षा और सुविधा के लिए बेहद सख्त और मजबूत इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी, महिला सुरक्षा बलों की तैनाती, मेडिकल टीम की व्यवस्था और जल वितरण केंद्रों की स्थापना की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डिजिटल एलईडी स्क्रीन, मार्गदर्शन केंद्र और विशेष साफ-सफाई व्यवस्था की गई है।


अन्य प्रमुख शिवधामों में भी श्रद्धालुओं की भीड़

🔹 त्रिकूट पर्वत स्थित त्रिकूटेश्वर महादेव मंदिर: यहां भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। यहां शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय भक्त विशेष मंत्रों का जाप कर रहे थे।

🔹 चितरा स्थित रामकृष्ण मिशन शिव मंदिर: इस मंदिर में साधु-संतों की टोली ने विशेष रुद्राभिषेक किया।

🔹 धामना स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर: सावन की शुरुआत पर यहां विशाल भंडारे और रात्रि जागरण का आयोजन हो रहा है।

🔹 कुंडा का वंशीधर मंदिर परिसर: जहां शिव-राम की संयुक्त पूजा होती है, वहां भी भक्तों ने विशेष भक्ति के साथ पूजा अर्पित की।


काँवरियों की श्रद्धा, नदियों से लेकर मंदिर तक का सफर

श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर लगभग 105 किलोमीटर की पदयात्रा तय कर देवघर पहुंचते हैं। इस साल भी लाखों की संख्या में काँवरिये जल लेकर चल पड़े हैं। कांवर यात्रा मार्ग पर मेडिकल कैंप, रिफ्रेशमेंट सेंटर, विश्राम स्थल और मोबाइल टॉयलेट्स की व्यापक व्यवस्था की गई है।


सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्तिमय आयोजन

देवघर में सावन की शुरुआत के साथ ही सांस्कृतिक संध्या, शिव तांडव स्तोत्र पाठ, और कव्वाली-भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। शिवभक्तों का उत्साह इस बार देखते ही बन रहा है।

Editor CP pandey

Recent Posts

रामबन में बादल फटा, तीन की मौत, पांच लापता

सांकेतिक फोटो जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार…

2 hours ago

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

13 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

14 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

15 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

15 hours ago