करो योग रहो निरोग – योगाचार्य प्रवीण वर्मा
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जनपद के मिहींपुरवा कस्बें में स्थित सर्वोदय इन्टर कालेज में सुई फाउंडेशन व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सा शिविर के समापन दिवस पर लोगों ने योग से निरोग रहने के गुर सीखें। शिविर के अंतिम दिन योगाचार्य प्रवीण वर्मा ने लोगों को योग से निरोग रहने की शपथ दिलवायी उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हमें स्वयं के साथ समाज व देश को स्वस्थय बनाना होगा एवं योग को अपने जीवन में उतारना होगा। योगाचार्य ने कहा की योग कोई कला या सर्कस नहीं है। उन्होंने बताया कि योग विज्ञान है इससे हम अपने पूरे तन के साथ मन को स्वस्थय रख सकते है। वही योगाचार्य सुशील बाजपेयी ने लोगों को मर्म चिकित्सा, एक्यूप्रेसर व थेरपी के बारें मे जानकारी देते हुए कहा कि हम अपने शरीर के मर्म को दबाकर हद्वय रोग जैसी समस्या को नियंत्रित कर सकते है। समापन दिवस पर कस्बें के लोगों ने भारी संख्या में शिविर में प्रतिभाग किया व योग के गुर सीखेंगे l
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज