November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शारदीय नवरात्रि मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु शिफ्ट वाइज कैंप में तैनात रहेंगे विभागों के अधिकारी – डीएम

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता एवं डीएम पवन अग्रवाल , पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मौजूदगी में देवीपाटन मंदिर में संपन्न हुई।

बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था , साफ सफाई की व्यवस्था ,विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए शुलभ शौचालय की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था,जल निकासी की व्यवस्था, देवीपाटन मंदिर को जोड़ने वाले संपर्क मार्गो की मरम्मत , रैन बसेरा, मेले के दौरान बसों एवं ट्रेन की सुलभ उपलब्धता , पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा,कूड़ा प्रबंधन आदि पर गहन चर्चा की गई तथा महंत देवीपाटन मंदिर योगी मिथलेश जी द्वारा अहम सुझाव दिए गए।

डीएम पवन अग्रवाल ने कहा की मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी , साफ सफाई की दृष्टि से डीपीआरओ एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा पर्याप्त सफाई कर्मी लगाए जाने का निर्देश दिया , उन्होंने कहा की अन्य नगर पालिका एवं पंचायत से भी सफाई कर्मी लगाए जाए।
उन्होंने मेले के दौरान मंदिर परिसर में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा वैकल्पिक ट्रांसफर की व्यवस्था किए जाने , मेला परिसर में कंट्रोल रूम में बनाए जाने एवं कंट्रोल रूम में सभी विभागों के मेला नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का निर्देश दिया ।
उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की निशुल्क चिकित्सीय जांच किए जाने , देवीपाटन मंदिर से जुड़ने वाले सभी संपर्क मार्ग का सर्वे करते हुए मरम्मत आदि पर कर लिए जाने , मेले के दौरान मेला परिसर में नियमित फागिंग कराए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया की मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी तथा गोरखपुर से बढ़नी तक आने वाली ट्रेन को तुलसीपुर स्टेशन स्टॉपेज के लिए रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
मेले में यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार , उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय सिंह , क्षेत्राधिकार तुलसीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।