
भिवंडी/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी व आसपास के क्षेत्रों में भंगार के गोदामों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर आए दिन आगजनी की घटनाएं घट रही है। और प्रशासन व संबंधित विभाग उदासीन है। इन पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। इन गोदामों का ना कोई परवानगी है, केवल धड़ल्ले से अपना कारोबार करते हैं। मजे की बात यह है कि इन पर व्यवसायिक तरीके से जीएसटी भी लागू नहीं है। और कोई हादसा होता है तो जबाबदार कौन होगा? पिछले दिनों हुए अग्निकांड का पुनरावृत्ति ना हो इस पर प्रशासन ध्यान दें।
आपको बता दूं कि पूर्णा, रहनाल, काल्हेर, कशेली, अंजुर फाटा, श्रीरंग नगर, दापोड़ा, कल्याण नाके , रोशन बाग, धमनकर नाका ,मुंबई नासिक महामार्ग क्रमांक 3 , आगे के इलाकों में जगह-जगह बगैर परमिशन के भंगार का गोदाम बनाकर व्यापार किया करते हैं। इन गोदामों में, भंगार व्यवसाय करने वाले किसी भी प्रकार का कोई भी सामग्री रखते हैं। यहां तक की सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सरकारी सामग्री भी भेजते व खरीदते हैं। यहां तक की ज्वलनशील केमिकल व विस्फोटक सामग्री भी खरीद कर व्यापार किया करते हैं। इन गोदामों में यदि कोई दुर्घटना घट जाए तो रोकथाम के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा सामग्री नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि इन गोदामों का लाइसेंस या किसी भी प्रकार का कोई परवानगी ना होने के बावजूद भी अपना व्यापार धड़ल्ले से करते हैं। यहां तक की लाखों रुपया कमाने वाले व्यवसायी जीएसटी अथवा सरकार के किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं भरते। यहां तक की पुलिस प्रशासन के पास इनकी कोई विशेष जानकारी भी नहीं होती। सूत्रों का मानना है कि पुलिस को पूर्ण जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होती। भंगार व्यवसायियों के पास फायर ब्रिगेड गुमास्ता या अन्य विभाग की कोई भी परमिशन ना होने के, बावजूद इन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है। सूत्रों से पता चला है कि भिवंडी के डीसीपी नवनाथ ढोवले, ने आदेश पारित किया है कि इनकी पूर्णतया जांच की जानी चाहिए, तथा इन पर कार्यवाही की जानी चाहिए, वैसे भी भंगार की दुकान में आए दिन आगजनी की घटनाएं होती रही हैं। जिसको लेकर आसपास के क्षेत्रों में सदैव दहशत का माहौल बना रहता है।
More Stories
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सड़क हादसा, पति-पत्नी घायल, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
आदर्श वेल्फेयर सोसाइटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, अशोक कुमार सिंह बने अध्यक्ष
डीएम ने किया कटहरा शिव मंदिर का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का लिया जायजा