नितिन गडकरी की सौगात: पुडुचेरी को मिलेगी नई सड़क कनेक्टिविटी की राह

आधारशिला, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी लोकार्पण आज

पुडुचेरी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी आज बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को यहां इंदिरा गांधी स्क्वायर से राजीव गांधी स्क्वायर तक बनने वाले 436 करोड़ रुपये की लागत के चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से शहर में जाम की समस्या से राहत मिलने के साथ सुचारू यातायात व्यवस्था को भी गति मिलेगी।

अधिकारियों के अनुसार, श्री गडकरी अपने दौरे में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें से प्रमुख है एनएच-32 का पुडुचेरी-पूंडियनकुप्पम खंड, जिसकी लंबाई 38 किलोमीटर है और जिसे 1,588 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन में विकसित किया गया है।

कार्यक्रम में उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, तमिलनाडु के पीडब्ल्यूडी मंत्री ई.वी. वेलु, तथा विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। समारोह का आयोजन कोक्कू पार्क के समीप कृषि मैदान में किया जाएगा।

इस दौरान, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) नित्या राधाकृष्णन ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही और पार्किंग पर रोक रहेगी।

प्रतिबंधित क्षेत्रों में लॉस्पेट एयरपोर्ट रोड से लता स्टील हाउस जंक्शन, कोक्कू पार्क, और राजीव गांधी स्क्वायर शामिल हैं। इसी तरह, ईस्ट कोस्ट रोड, तिंडीवनम रोड, और कामराजर सलाई के कुछ हिस्सों को भी वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा।

भारी वाहनों और बसों को गोरीमेदु, जिपमेर जंक्शन, और सरम जंक्शन से वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए अनुरोध किया है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

गडकरी का यह दौरा न केवल पुडुचेरी के सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करेगा, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क को भी नए आयाम देगा।

ये भी पढ़ें –“दीपों से उजाला नहीं, विश्वास से जगमगाती है दिवाली: मां लक्ष्मी का व्रत लाता है सुख, समृद्धि और शांति”

ये भी पढ़ें –13 अक्टूबर का संगीत, साहित्य और राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान

ये भी पढ़ें –होमगार्ड भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव! अब सरकारी नौकरी करने वाले नहीं बन सकेंगे होमगार्ड, जानिए नई योग्यता और शर्तें

Editor CP pandey

Recent Posts

बहराइच: सशस्त्र सीमा बल द्वारा लोहड़ी पर्व का उल्लासपूर्ण आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नानपारा स्थित 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के मुख्यालय परिसर…

15 minutes ago

बहराइच: असहाय और निराश्रित लोगों को वितरित किए गए कंबल, खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रहीम नगर धोबाही के प्राथमिक…

21 minutes ago

Punjab Bomb Threat: अमृतसर और मोगा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पंजाब (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अमृतसर के कई…

39 minutes ago

Thailand Train Accident: हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, 19 की मौत, 80 घायल

थाईलैंड (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्वोत्तर थाईलैंड में बुधवार सुबह एक भीषण रेल हादसे ने पूरे…

57 minutes ago

Iran Protest Crisis: ईरान में 2,571 मौतें, ट्रंप की खुली चेतावनी—‘प्रदर्शन जारी रखें, मदद रास्ते में है’

ईरान में 28 दिसंबर से जारी भीषण विरोध प्रदर्शनों के बीच हालात लगातार गंभीर होते…

1 hour ago

शरद पवार–अजित पवार की नजदीकी पर सियासी हलचल तेज

नगर निकाय चुनावों में सियासी संकेत: फडणवीस बोले— एनसीपी के दोनों गुटों के साथ आने…

1 hour ago