उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड, 2024 को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु हुई बैठक

15 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा, कुल 6910 परीक्षार्थी होंगे शामिल

15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा 02 सचल दल की लगाई गयी है ड्यूटी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी 9 जून को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2024 को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से संचालित कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक, केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्राध्यक्षों को उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में सभी पहलुओं पर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित समस्त अधिकारी अपने कार्यदायित्वों के प्रति सजग एवं सतर्क रहें। परीक्षा की शुचिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। 9 जून को दो पालियों में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरान्ह्न 02 बजे से सायं 05 बजे परीक्षा सम्पन्न होगी। जनपद के 15 केंद्रों पर उक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी, जिसके लिए कुल 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा 02 सचल दल की ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने समस्त परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, महिला एवं पुरुष शौचालय, बिजली, पंखा, क्लॉक रूम इत्यादि मूलभूत आवश्यक सुविधायें सुचारू रूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परीक्षा संचालन के समय वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गठित सचल दलों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 200 गज की परिधि में धारा-144 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया। परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले तत्वों/संस्थानों पर कड़ी निगाह रखी जाए तथा संवेदनशील स्थानों की सघन जाँच करायी जाए।आवश्कतानुसार ऐसे समस्त तत्वों के विरुद्ध सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत आवश्यक निरोधक विधिक कार्यवाही की जाय। परीक्षा की गरिमा एवं शुचिता को बनाए रखने हेतु अन्य समस्त आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर ली जाए।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित मात्रा में फोर्स उपलब्ध रहेगी। मोबाइल सहित किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय फोटो मिलान, सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, पेयजल, विद्युत, प्रकाश की समुचित उपलब्धता, प्रश्न पत्रों के पैकेट को परीक्षार्थियों के समक्ष खोले जाने की प्रक्रिया इत्यादि के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की परिधि के साइबर कैफे तथा फोटो कॉपी मशीन बंद रहेंगे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल कुमार पांडेय, एसडीएम बरहज दिशा श्रीवास्तव, एएसडीएम अंगद यादव, एएसडीएम अवधेश निगम समस्त सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त केंद्राध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

गोरखपुर में 8 अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा…

2 hours ago

बरियारपुर में खूनी संघर्ष का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, दो की हालत गंभीर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर…

2 hours ago

बलिया में चखना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत, दो टीमें गठित

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात सामने…

2 hours ago

भारतीय संस्कृति की आत्मा: गायत्री मंत्र में निहित चेतना, विवेक और नैतिक शक्ति

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय संस्कृति केवल रीति-रिवाजों, पर्व-त्योहारों और अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है,…

2 hours ago

रक्त से आगे संस्कारों का रिश्ता: माता-पिता और पुत्र के अटूट बंधन से गढ़ता है समाज का भविष्य

— डॉ. सतीश पाण्डेयमहराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। माता-पिता और पुत्र का रिश्ता केवल जन्म से…

2 hours ago

संस्कार से सिस्टम तक भटकाव: मूल्यों के अभाव में असंतुलित होता समाज

— कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आज का समाज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है,…

2 hours ago