न्यू ईयर सेलिब्रेशन बना मातम: स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना बार में भीषण विस्फोट, कई लोगों की मौत


स्विट्ज़रलैंड (राष्ट्र की परम्परा)। स्विट्ज़रलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल क्रांस-मोंटाना (Crans-Montana) में नए साल के जश्न के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के बीच एक लोकप्रिय बार में हुए भीषण विस्फोट और आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा वालेस कैंटन के क्रांस-मोंटाना स्थित ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ (Le Constellation) नामक बार में हुआ। पुलिस के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे एक या एक से अधिक धमाके हुए, जिसके बाद बार में आग तेजी से फैल गई। उस समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जो नए साल का जश्न मना रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता का बयान

वालेस कैंटन पुलिस के प्रवक्ता गेटन लाथियन ने समाचार एजेंसी AFP से बातचीत में बताया कि विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और कई मौतों की आधिकारिक पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ें – जमीन खरीदना होगा सुरक्षित, बिहार सरकार ला रही है डिजिटल रजिस्ट्री सिस्टम

हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस पहुंचाई गईं, जबकि गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एयर-ग्लेशियर्स हेलीकॉप्टर सेवा का भी इस्तेमाल किया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हेल्पलाइन नंबर जारी

पुलिस ने पीड़ितों और उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0848 112 117 जारी किया है। साथ ही इस मामले को लेकर सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की घोषणा की गई है, जिसमें हादसे से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी।

फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हैं। फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत इकट्ठा कर रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नए साल के मौके पर क्रांस-मोंटाना में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए थे।

ये भी पढ़ें – अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट से पुतिन ड्रोन हमले के दावे पर सवाल

Karan Pandey

Recent Posts

अंतरराष्ट्रीय अपराधी का दर्जा बनाम मानवीय राहत, अदालत के सामने कठिन फैसला

अबू सलेम को आपात पैरोल पर सियासी-कानूनी बहस, हाईकोर्ट में टकराईं दलीलें मुंबई (राष्ट्र की…

24 minutes ago

भारत–नेपाल सांस्कृतिक सेतु के निर्माण में अवधी की भूमिका

नेपाल में अवधी संस्कृति के सशक्त संवाहक: आनन्द गिरि मायालु की प्रेरक यात्रा प्रस्तुति-चरना गौर…

42 minutes ago

आज इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, जानिए आप हैं या नहीं

15 जनवरी 2026 का महा-राशिफल: आज किसकी बदलेगी किस्मत, कौन रहे सावधान? जानिए 12 राशियों…

42 minutes ago

इतिहास की तारीखें क्यों गढ़ती हैं राष्ट्र की स्मृति?

15 जनवरी: इतिहास के वे महान व्यक्तित्व जिनके निधन ने देश को गहरी छाया में…

44 minutes ago

किसान से संविधान तक: भारत के राष्ट्र-निर्माण पर सांप्रदायिक हिंसा की छाया

भारत का राष्ट्र-निर्माण विमर्श बनाम सामाजिक यथार्थ:- किसान,सांप्रदायिक हिंसा और लोकतांत्रिक परीक्षा भूमिका:- एक समग्र…

46 minutes ago