नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले की घोषणा करते हुए बताया है कि 26 दिसंबर 2025 से रेलवे नया किराया सिस्टम 2025 लागू किया जाएगा। इस नए ढांचे का उद्देश्य रेलवे की आय बढ़ाने के साथ-साथ आम और नियमित यात्रियों को राहत देना है। रेलवे के अनुसार, इस बदलाव से उसे करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है, जबकि कम दूरी और रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर इसका असर न्यूनतम रहेगा।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया पूरी तरह से यथावत रहेगा। यानी कम दूरी के यात्रियों को किसी तरह की अतिरिक्त जेब ढीली नहीं करनी होगी। हालांकि, 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की साधारण श्रेणी यात्रा पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा किराया बढ़ाया जाएगा। यह बढ़ोतरी इतनी मामूली है कि लंबी दूरी के यात्रियों पर भी इसका ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की वृद्धि की गई है। इसी तरह, एसी श्रेणियों के किराए में भी प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करता है, तो उसे केवल 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे, जिसे रेलवे ने संतुलित और व्यावहारिक बढ़ोतरी बताया है।
ये भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिंसा का तांडव: छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद आगजनी, एक बच्ची की दर्दनाक मौत
रेलवे ने यह भी साफ किया है कि उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे रोजाना लोकल ट्रेन से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे का कहना है कि इन श्रेणियों को सुरक्षित रखना इसलिए जरूरी था, ताकि नियमित और कम आय वाले यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव न पड़े।
कुल मिलाकर, रेलवे का नया किराया सिस्टम लंबी दूरी की यात्राओं में मामूली बढ़ोतरी के साथ राजस्व बढ़ाने की दिशा में एक संतुलित कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें – एक साथ पांच बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, चर्चा में बलिया पुलिस
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…
भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक…
लक्ष्मीपुर में नेता के घर में आग, देशभर में तोड़फोड़; सरकार को 24 घंटे का…
संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का सैलाब भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।…
आयुष यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पांच घायल बदमाश गिरफ्तार बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया…
सुनीता कुमारी | बिहार रामायण में वनवास का नाम आते ही राम, सीता और लक्ष्मण…