जन-कल्याणकारी योजनाओं का आच्छादन एवं जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता-डीएम
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने सोमवार पूर्वांन्ह कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहॅुंचकर डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी संत कबीर नगर का कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार उपस्थित रहे।
नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर 2015 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त के रूप में तैनात रहे। वह बहराइच और एटा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। शाहजहांपुर में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी एवं गोरखपुर विकास प्राधिकरण में वीसी के रूप में जिम्मेदारी निभाई है। वह मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी हैं। इंजीनियरिंग की उपाधि हासिल करने के बाद उन्होंने दो वर्षों तक निजी सेक्टर में कार्य किया है। उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक है।
जनपद में जिलाधिकारी के रूप में उनकी प्राथमिकताएं पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों का धरातल पर क्रियान्वयन करना, सरकार की जन-कल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं/कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करना तथा आम जनता की समस्याओं को सुनना और उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, पीडी संजय कुमार नायक, प्रभागीय वनाधिकारी पीके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर शैलश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. श्वेता त्रिपाठी, तहसीलदार सदर जनार्दन, तहसीलदार मेंहदावल डा. सुनील कुमार, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, ओएसडी बलदाऊ शर्मा, नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाए जाने…
रतनपुरा के कतिपय अस्पताल सील मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l उप जिलाधिकारी सदर, उप…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) घाघरा नदी पार करने के लिए पीपा पुल का संचालन 10…