Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedबरेली में नेपाली महिला को चोरी के शक में भीड़ ने पीटा,...

बरेली में नेपाली महिला को चोरी के शक में भीड़ ने पीटा, हालत गंभीर

बरेली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के बरेली में नौकरी की तलाश में आई एक नेपाली महिला को भीड़ ने चोरी के शक में बेरहमी से पीट दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, नेपाल के पोखरा जिले की रहने वाली सुष्मिता सारू मागर उर्फ काजल बरेली के बारादरी क्षेत्र में अपने परिचित विनय गंगवार के घर पर थी। शनिवार देर रात करीब 1 बजे वह फोन पर बात करते हुए छत पर गई, तभी आसपास के कुछ लोगों ने उसे चोर समझ लिया।

किला थाना पुलिस के अनुसार, लोगों ने शोर मचाया और टॉर्च की रोशनी में महिला को देख उसका पीछा किया। डर के मारे उसने छत का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर घबराहट में छत से कूद गई। जमीन पर गिरने से घायल होने के बावजूद भीड़ ने लाठियों से उसकी पिटाई कर दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला हाथ जोड़कर बार-बार कह रही है, “मैं चोर नहीं हूं” लेकिन भीड़ लगातार हमला करती रही। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments