July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उप्र खेमयू की आवश्यक बैठक हुई

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिला कमेटी की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय सलेमपुर में संपन्न हुई बैठक को खेत मजदूर के जिला अध्यक्ष हरिवंद प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया । संबोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि मुख्य रूप से जो ग्रामीण मजदूरों के जो हालात हैं आवास , विधवा ,विकलांग, वृद्धा पेंशन राशन कार्ड से नाम कट जाना पात्र व्यक्तियों को राशन नहीं मिलना इन सवालों को लेकर के 11 और 12 जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर जन समस्याओं को लेकर धरना और 17 मार्च को दलित अधिकार सम्मेलन टेकुआ चौराहा पर किया जाएगा। जिसमें मनरेगा में बजट कटौती को लेकर मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम दैनिक मजदूरी ₹600 की मांग रखी जाएगी । इस बैठक को संबोधित करते हुए खेत मजदूर जिला मंत्री कामरेड रामनिवास यादव ने कहा कि आज देश के अंदर किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब से दिल्ली कूच के लिए निकले थे जिनको हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर ही रोक लिया है आज देश के अंदर किसान और मजदूरों की हालत एकदम दयनीय है। मनरेगा मजदूरों को समय से मजदूरी नहीं देना गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं देना किसानों के प्रति उदाशीनता को दर्शाता है इस बैठक को कामरेड शिव शंकर यादव ,कामरेड सुशील यादव ने भी संबोधित किया ,।इस बैठक में कामरेड बिरजू गुप्ता ,कामरेड दर्शन प्रजापति, कामरेड गुलजार, कामरेड रहमान, कामरेड श्री प्रसाद ,कामरेड मोतीलाल, नंदकुमार कुशवाहा ,सुरेश पासवान ,राम केवल, दरबारी, बिकाऊ ,शिवधारी ,रामश्री ,कुसुम राम प्रसाद ,फूलचंद ,राजकुमार, सुरजी भाई ,लालसा प्रसाद ,अच्छे लाल ,माया देवी ,लाल बच्चन आदि लोग शामिल रहे।