मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को सायं 4.30 बजे से कपिल क्लीनिक, केशव पाड़ा, पी.के.रोड मुलुंड प.पर राष्ट्रीय एकता अखंडता दिवस का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल,वीरेंद्र पाठक,डॉ.सचिन सिंह,
डॉ.आर.एम.पाल, चंद्रवीर यादव,
अजय पटेल, राम अचल पटेल,सुरेंद्र मिश्रा,दयाशंकर पाल ने सभी लोगों से
इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।