देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सरस्वती शिशु विद्या मंदिर देवरिया के परिसर में, देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती, राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक श्रीवास्तव(अध्यक्ष बाल विकास समिति)तथा अध्यक्ष गौरव गोयल (कोषाध्यक्ष बाल विकास समिति) मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती व रामानुजम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्चन कर किया गया। अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा किया गया।
इसके उपरांत भैयाप्रांशु द्वारा रामानुजम के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया। तदुपरांत विद्यालय के भैया बहनों द्वारा गणित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि ने माडल का अवलोकन किया,और उन्होंने उनसे प्रश्न पूछे तथा अत्यधिक प्रभावित होकर उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर गणित दौड़ प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता गिनती, पहाड़ा, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जो अत्यंत प्रभावी रहा। अंततः विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र मिश्र ने अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किये।
इस अवसर पर रघुवीर , कपिल देव सिंह, लालजी सिंह, राजेंद्र सिंह , रानी, खुशबू, तृषा , माधुरी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
भक्ति पथ में जाति वर्ग बाधक नहीं
जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र