संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर पी.डी. लॉ कॉलेज के विधि स्नातक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में विद्यार्थियों ने न्यायिक कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विधि छात्रों ने न्यायिक विषयों पर आधारित पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
विधि स्नातक छात्र-छात्राएं अपने गणवेश में दीवानी न्यायालय पहुंचे और लोक अदालत में मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया, बयान दर्ज करने की विधि तथा न्यायालय में संचालित विभिन्न न्यायिक प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने विभिन्न न्यायालयों का भ्रमण कर उनकी गतिविधियों को भी नजदीक से देखा।
इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अंजय कुमार श्रीवास्तव ने न्यायालय पहुंचे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।
कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा, अपर जिला जज भूपेंद्र राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार, प्राधिकरण कार्यालय के रामभवन चौधरी, नेहा शुक्ला, किरण गुप्ता, कविता, अनुराधा त्रिपाठी, दीपक यादव सहित रवि, दीक्षा, हरेंद्र एवं तीन दर्जन से अधिक विधि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेखक: पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की चाल हमारे दैनिक जीवन,…
दिसंबर 2025 अंक ज्योतिष राशिफल: मूलांक 1 से 9 तक जानें करियर, धन, शिक्षा, राजनीति…
23 दिसंबर का इतिहास: सत्ता, संघर्ष, साहित्य और विज्ञान की गूंज—एक तारीख जिसने दुनिया की…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नीति आयोग के अंतर्गत संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड (Aspirational Blocks Programme) के…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…