November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नार्को कार्डिनेशन सेंटर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित

छात्र छात्राओं को नशे के विरुद्ध शपथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश।

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा एन-कॉर्ड (नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु सभी शिक्षण संस्थाओं में नशे के विरुद्ध शपथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया तथा जिला आबकारी अधिकारी को नुक्कड़-नाटक व अन्य माध्यमों के द्वारा भी नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया।
उन्होंने एसएसबी व पुलिस विभाग को आबकारी विभाग के साथ समन्वय करते हुए सीमा पर मादक पदार्थों, नशीली दवाओं आदि की तस्करी रोकने हेतु व्यापक अभियान चलाने के लिए कहा तथा ठूठीबारी में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्ति केंद्र के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग को समाज कल्याण विभाग व संबंधित एजेंसी के साथ समन्वय करने व जरूरी सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि नशे आदि से लोगों को मुक्ति दिलाई जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय व सहयोग करते हुए नशे के विरुद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इससे पूर्व जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय ने एन-कॉर्ड के उद्देश्यों को बताते हुए कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया।
बैठक में 22वीं बटालियन के कमांडेंट शंकर 66वीं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेन्ट प्रभाकर, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी बैठक से जुड़े रहे।