Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedनगर पंचायत चिरैयाकोट, मार रहा है तमाचा

नगर पंचायत चिरैयाकोट, मार रहा है तमाचा

चिरैयाकोट नगरपंचायत सरकार की योजना को कर रहा है तार तार

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) नगरपंचायत चिरैयाकोट के कमाल चक का मामला है जहाँ नगरपंचायत चिरैयाकोट के, चेयरमैन अपने विकास केआगे भूल गए कि विद्यालय का भी साफ सफाई व काया कल्प करना है। या कमाल चक में कोई विद्यालय भी है जहाँ शौचालय व शोखता बनवाना है लोगो ने बताया कि नगरपंचायत का विकास तो नही हुआ है, बल्की उनका खुद का विकास हुआ है, विकास सरकार की योजना को तार तार कर रहा है । नगरपंचायत चिरैयाकोट, कमाल चक के वार्ड नम्बर दो में स्थित डॉ अम्बेडकर पाठशाला है, जहाँ प्रदेश सरकार दिन रात साफ सफाई से लेकर शौचालय तक के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, वही नगर पंचायत चिरैयाकोट सरकार के मंसूबे पर पानी फेरता नजर आ रहा है। मजे की बात तो यह है कि, आज भी इस विद्यालय में बच्चे अपने घर से सीमेंट,व खाद की बोरी लेकर पढ़ने आते हैं। और धुल में बिछाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। दिल को झकझोर देने वाली बात तो यह है,कि नगरपंचायत के अध्यक्ष व प्रतिनिधि रामप्रताप यादव कभी विद्यालय की सुध तक लेने नही आये, इसका जीता जागता प्रमाण है कि आज तक विद्यालय में शौचालय नही है कच्छा पांच के बालक व बालिकायें खुले में शौच करने को मजबूर हैं, इतना ही नही टीचर खुद बता रहे हैं कि हम लोग खुद ही इमरजेंसी में खुले में शौच करने को मजबूर होते हैं। इसकी शिकायत कई बार चेयरमैन से किया गया लेकिन प्रतिनिधि रामप्रताप यादव द्वारा अनदेखी कर दिया जाता है। सोचने की बात तो यह है कि क्या मुद्दा लेकर इस गांव में वोट मांगने आएंगे, विद्यालय के हेडमास्टर साहब ने विद्यालय के कायाकल्प को लेकर गम्भीर आरोप लगाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments