July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर से कोचीन के बीच हवाई सेवा प्रारम्भ कराने की सांसद ने की मांग

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
भाजपा राज्यसभा सांसद डाक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने गुरुवार को राजीव भवन में, देश के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की, और गोरखपुर से कोचीन के बीच में हवाई सेवा प्रारंभ कराने की मांग की।
डाक्टर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी उत्तरप्रदेश तथा पश्चिम बिहार के कुशल कारीगर , काष्ठकार , अकुशल श्रमिक बहुत बड़ी संख्या में रोजी-रोजगार के लिए केरल जाते हैं। हवाई यात्रा की सुविधा नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, और दो दिन उन्हें ट्रेन में बिताने पड़ते हैं। प्रधानमंत्री का सपना है कि चप्पल पहनने वाले भी जहाज की यात्रा करें, इसलिए उन्हें भी हवाई सुविधा मिले।
सांसद ने गोरखपुर एयरपोर्ट से कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक, हवाई सेवा चलाने की मांग की । उन्होंने कहा कि स्थाई व्यवस्था होने तक प्रथम चरण में गोरखपुर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट को ही कोच्चि तक बढ़ा दिया जाये ।