विश्वविद्यालय एवं स्काई एम्पावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एमओयू

  • डीडीयू के छात्रों को संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समझने में मिलेगी मदद

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर और स्काई, एम्पावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। यह एमओयू स्काई के प्रबंध निदेशक पुनीत अग्रवाल और डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
एमओयू का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों को संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के महत्व, सिद्धांत एवं अनुप्रयोग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर उनके रोजगार और उद्यमशीलता की संभावनाओं को बढ़ावा देना है।
कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने एमओयू होने के पश्चात कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। संचार कौशल एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण हो गया है, ऐसे में इस एमओयू के माध्यम से यहाँ के विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास एवं एआई के व्यावहारिक पक्ष को समझने में मदद मिलेगी
यह समझौता विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. शान्तनु रस्तोगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवन्त राव, स्काई की सेंटर मैनेजर एवं एआई प्रशिक्षक -साक्षी त्रिपाठी, प्रो विजय शंकर वर्मा, प्रो. राजेश सिंह आदि लोग की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
एमओयू के पश्चात प्रबंध निदेशक पुनीत अग्रवाल ने बताया कि स्काई पिछले 16 वर्षों से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के तहत 22,000 से अधिक छात्रों को संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास में सहायता प्रदान कर चुका है। इसके साथ ही स्काई ने 8,000 से अधिक छात्रों को नौकरी दिलाने में भी मदद की है। वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती महत्ता को देखते हुए, स्काई ने इसी साल एआई ट्रेनिंग भी शुरू की है। इस ट्रेनिंग के माध्यम से छात्र केवल एआई टूल्स की मदद से कंटेंट क्रिएशन, डिजाइनिंग, और वीडियो एडिटिंग जैसी चीज़ें बहुत कम समय और आसानी से सीख सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान एमओयू की कई प्रमुख बातें साझा की गईं। यह प्रशिक्षण डीडीयू परिसर में कार्यशालाओं और सेमिनारों के रूप में आयोजित किया जाएगा, जो छात्रों के लिए व्यावहारिक और उपयोगी अनुभव सुनिश्चित करेगा। स्काई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सभी लागतों को वहन करेगा, जिससे छात्रों पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

डीएम ने की जनसुनवाई में समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

सदर तहसील में डीएम ने की जनसुनवाई,समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश…

5 minutes ago

सड़क व नाली को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

कोपागंज वार्ड नंबर 1 के लोग सड़क व नाली के अभाव से भकीचड़ में गिरकर…

25 minutes ago

महराजगंज महोत्सव का शानदार आगाज, झूमे लोग

वर्षा के बावजूद दर्शकों में दिखा उत्साह, कला और संस्कृति की बही बयार महराजगंज(राष्ट्र की…

38 minutes ago

हिन्दी साहित्य के प्रतिष्ठित कवि,साहित्यकार,और शिक्षाविद थे डॉ रामदरश मिश्र – गिरिधर करुण

पद्म श्री रामदरश मिश्र के निधन पर साहित्यकार, समाजसेवियों ने जताया शोक सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की…

1 hour ago

चंद लोगों के हाथ की कठपुतली बनी है बिहार की राजनीति जो हमारे देश के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे है।

बिहार, जो कभी अपनी राजनीतिक चेतना, वैचारिक नेतृत्व और सामाजिक आंदोलन के लिए जाना जाता…

2 hours ago

जिलाधिकारी का निर्णय — पूर्व स्वीकृत स्थानीय दरों पर कराया जाएगा निर्वाचन प्रपत्रों का मुद्रण

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन…

4 hours ago