बरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर उसकी पत्नी और दो बेटियों ने विधवा पेंशन योजना का लाभ उठाया। जिला प्रोबेशन कार्यालय की जांच में यह बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला नई बस्ती निवासी अन्नी बेगम ने अपने जीवित पति अच्छन खां को वर्ष 2023 के सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखाकर विधवा पेंशन लेना शुरू कर दिया। यही नहीं, उसकी विवाहित बेटी स्वालीन और अविवाहित बेटी सन्नो ने भी फर्जी दस्तावेज बनाकर खुद को अच्छन खां की “विधवा” बताते हुए योजना का लाभ ले लिया।
जांच तब शुरू हुई जब मोहल्ला गौसिया चौक निवासी हसीना ने 15 जुलाई को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि अच्छन खां जीवित हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बेटियां पेंशन ले रही हैं।
ये भी पढ़ें – गड्ढों में समाई उम्मीदें: सलेमपुर–चेरो मार्ग बना परेशानी की सड़क, रोजमर्रा के सफर में बढ़ी मुसीबतें
जिला प्रोबेशन अधिकारी की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद तीनों की पेंशन तुरंत बंद कर दी गई है। अब अन्नी बेगम, स्वालीन और सन्नो से सरकारी धनराशि की वसूली की जाएगी।
आंवला थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि तीनों महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें – धरमेर के संगम ने दिखाई ईमानदारी की मिसाल, रास्ते में मिले 25 हजार के सोने के आभूषण लौटाए – गांव में बनी चर्चा का विषय
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच…
काबुल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद पाकिस्तान…
गुवाहाटी/दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारत में निर्वासन झेल रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख…
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले में सर्दी ने अब पूरी तरह से दस्तक दे…
सलेमपुर/देवरिया।जो सड़क सलेमपुर नगर को मोरवा, हिछौरा, मधवापुर, चांदपलिया, भेड़िया टोला चेरो जैसी ग्राम सभाओं…