नदी में डूब रही माँ बेटियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नदी में डूब रही माँ बेटियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

जान जोखिम में डाल कर स्थानीय युवकों ने मा बेटियों को डूबने से बचाया

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम डेहरी से सरयू स्नान करने आई माँ और 2 दो बेटियों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेहरी गाँव के एक परिवार में वृद्ध की मृत्यु के बाद सारा कर्मकांड हो जाने पर परिवार की कुछ महिलाएं सरयू स्नान के लिए आई थी।
सोमवार को महिला स्नान करने के लिए ज्यो ही सरयू नदी में गयी कि वह तेज बहाव में डूबने लगी , माँ को डूबता देख बेटियों ने नदी में छलाँग लगा दी , बचाने के प्रयास में तीनों डूबने लगी। तीनो को डूबता देख स्थानीय युवकों लाला पाण्डेय, सुनील निषाद, राकेश गौतम व राकेश राजभर ने जान की परवाह किए बिना नदी में छलाँग लगा दी और काफी जद्दोजहद के बाद माँ और उसकी दोनों बेटियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुँचे बरहज थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तीनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, खतरे की कोई बात नहीं है। मौके पर उपस्थित जनता ने युवकों को इस बहादुरी के लिए धन्यवाद ज्ञापित की।