उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उतरौला के इमानुएल चर्च स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय 5 वीं ग्रांड मास्टर क्वेस्ट चेस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद उस्मान ने पवन कश्यप को पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में कुल 94 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता हकीक अंसारी ने किया। और डायरेक्टर आशीष विक्टर अजीत कुमार मौर्य मैच के ऑर्बिटर रहे। यह प्रतियोगिता 15 व 16 अगस्त को 6 राउंड में सम्पन्न हुआ। जिसमें 6 अंक के साथ मोहम्मद उस्मान प्रथम स्थान 5.5 अंकों के साथ अशोक कुमार शुक्ला द्वितीय स्थान व 5 अंक के साथ स्वदेश नाथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान के लिए अंतिम बाजी मोहम्मद उस्मान व पवन कश्यप के मध्य हुआ है। आयोजक मंडल द्वारा विजेता मोहम्मद उस्मान को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य आशीष विक्टर ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले की शतरंज प्रतिभाओं को सामने लाना है। खिलाड़ियों और अभिभावकों में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया। ऑर्बिटर एडवोकेट अजीत कुमार मौर्य ने कहा कि शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। साथ ही समाज में खेलों की भूमिका को समझाते हुए सभी को बधाई दी। आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में सभी उच्च स्तर पर अपना और हम सभी का नाम रोशन करेंगे।
🔱 शास्त्रों में शिव—धर्म की जड़, आस्था की धड़कन और मोक्ष का महाद्वार ने हमें…
भारत और विश्व इतिहास में 16 जनवरी वह तिथि है, जब सिनेमा, साहित्य, समाज सुधार,…
शुक्रवार 16 जनवरी का महासंयोग: वाशी योग से चमकेगा भाग्य, करियर–धन–सम्मान में बड़ी बढ़त (ज्योतिष…
16 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास और विश्व पटल पर इसलिए विशेष माना जाता है…
आज का अंक राशिफल: कौन-सा मूलांक बदलेगा आपकी किस्मत? जानिए पूरा भविष्यफल ज्योतिष शास्त्र की…
📜 इतिहास के पन्नों में 16 जनवरी: युद्ध, विज्ञान, राजनीति और सत्ता परिवर्तन की यादगार…