मोदी ने ट्रंप की “हमेशा दोस्त” टिप्पणी पर जताया आभार, कहा– भारत-अमेरिका साझेदारी दूरदर्शी व मज़बूत

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि “वह हमेशा मोदी के दोस्त रहेंगे।” प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा– “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करता हूँ और उनका पूरी तरह से सम्मान करता हूँ। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।”

दरअसल, ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी दीर्घकालिक मित्रता को दोहराया था। उन्होंने मोदी को “एक महान प्रधानमंत्री” बताते हुए आश्वस्त किया कि भारत और अमेरिका के गहरे रिश्तों को कोई खतरा नहीं है। ट्रंप ने किसी भी तरह के गंभीर तनाव की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंध “एक बहुत ही विशेष रिश्ता” बने हुए हैं।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, “मैं हमेशा तैयार रहूँगा। मैं हमेशा (प्रधानमंत्री) मोदी का दोस्त रहूँगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका दोस्त रहूँगा, लेकिन मुझे इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है।” हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मोदी के किन कार्यों से उन्हें आपत्ति है।

ट्रंप ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वैश्विक साझेदारों के बीच समय-समय पर असहमति होना स्वाभाविक है, लेकिन इससे रिश्तों की बुनियाद प्रभावित नहीं होती। उन्होंने मौजूदा मतभेदों को केवल अस्थायी “क्षण” करार देते हुए कहा कि इसमें चिंता की कोई वजह नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की ताज़ा प्रतिक्रियाओं से साफ है कि दोनों नेता व्यक्तिगत मित्रता के साथ-साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की मज़बूती पर विश्वास जताते हैं, और इसे भविष्य में और आगे ले जाने के पक्षधर हैं।

Editor CP pandey

Recent Posts

जीएसटी की दबिश से मोबाइल बाजार में हड़कंप

दिनभर बंद रहीं 50 से ज्यादा दुकानें सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)शनिवार को जीएसटी गोरखपुर की विशेष…

1 hour ago

मझौली में शराब की दुकान पर बवाल, नाराज स्थानीयों ने किया विरोध प्रदर्शन

समय से पहले शराब बिक्री का वीडियो हुआ वायरल नशे में धुत लोगों की हरकतों…

2 hours ago

देशभर में गहन मतदाता पुनरीक्षण का चुनाव आयोग ने लिया फैसला

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए देश के सभी राज्यों…

4 hours ago

कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में भर्ती प्रक्रिया पर उठे सवाल

RKPnews लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रदेश की राजधानी स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में…

4 hours ago

नगर निगम मुख्यालय पर दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन का धरना

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ में नगर निगम मुख्यालय लालबाग पर भारतीय किसान…

4 hours ago

अखिलेश दुबे मामले में इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा गिरफ्तार

कानपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अखिलेश दुबे प्रकरण में SIT की जांच की आँच अब बड़े पुलिस…

4 hours ago