
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l मिशन वात्सल्य योजना के तहत महिला कल्याण विभाग एवं यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के सहयोग से एक दिवसीय “केस मैनेजमेंट” कार्यशाला का आयोजन विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय की उपस्थिति में हुआ।
कार्यशाला में बाल देखभाल संस्थानों एवं जिला कारागार में रह रहे बच्चों की व्यक्तिगत देख-रेख योजना, पुनर्वास, केस हिस्ट्री एवं जेजे एक्ट 2015 के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकार द्वारा सत्र संचालित किया गया, जिसमें गोरखपुर मंडल के चारों जनपदों से बाल कल्याण समिति के सदस्य, संरक्षण अधिकारी, परामर्शदाता एवं चाइल्ड हेल्पलाइन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यशाला का संचालन संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने किया।
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल