राज्यमंत्री ने की राजस्व व चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। राज्यमंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व व चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के उपरांत राज्यमंत्री द्वारा द्वारा धारा 24 के मामलों में सीमांकन कार्य समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से करने को कहा। उन्होंने धारा 80 के तहत आने वाले वादों को 45 दिन के भीतर निस्तारित करने हेतु सभी तहसीलों को निर्देशित किया। धारा 67 के मामलों में निर्देश दिया कि जिन गरीब परिवारों के पास आवास नहीं है, उनको न उजाड़े लेकिन बड़े भूमाफिया जिन्होंने सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किया हुआ है, उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तत्काल बेदखली कराएं और उन पर अधिकतम जुर्माना अधिरोपित करें। चकबंदी विभाग को निर्देशित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि 10 वर्ष से पुराने मामलों में त्वरित ढंग से कार्यवाही करते हुए चकबंदी कार्य पूरा करें और इन 10 मामलों की रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करें।
इससे पूर्व समीक्षा के दौरान राज्य मंत्री द्वारा 05 वर्ष से अधिक लंबित मामलों पर असंतोष व्यक्त किया गया और समस्त मामलों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ त्वरित ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने धारा 67 के निर्णीत वादों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने हेतु सभी तहसीलों को निर्देशित किया तथा कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा स्वीकार्य नहीं है, यद्यपि मुख्यमंत्री की इच्छानुसार बेघर लोगों को न उजाड़ें।
आईजीआरएस में सभी तहसीलों के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पीड़ितों को संतुष्ट करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में वादों को निस्तारित किया गया है।उन्होंने चकबंदी विभाग को कहा कि चकबंदी सही तरीके से न होने के कारण राजस्व संबंधी अनेक समस्याएं पैदा होती हैं। इसलिए चकबंदी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें। विशेषकर 10 वर्ष से पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।
जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 30 दिसंबर तक समयोपरांत लंबित वादों को शून्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने राज्य मंत्री के निर्देश के क्रम में सभी एसडीएम और तहसीलदारों को लक्ष्य निर्धारित कर लंबित वादों को शून्य करने का निर्देश दिया, विशेषकर धारा 34 और धारा 67 के मामलों में। उन्होंने राज्य मंत्री को उनके निर्देशन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनके निर्देशों का शत– प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
इससे पूर्व राज्य मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और सभी तहसीलों के एसडीएम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। राज्य मंत्री को कलेक्ट्रेट परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम, एसओसी जगदीश यादव सहित सभी चकबंदी अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

विश्व हिन्दू महासंघ तहसील इकाई का गठन सम्पन्न

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार को पटेल नगर पश्चिमी स्थित पुरानी संगत पीठ मे विश्व…

3 minutes ago

पति घर आया तो पत्नी ने छिपाया बॉयफ्रेंड, वायरल हुआ वीडियो और बजी लाठियां

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…

37 minutes ago

क्या जीत पाएंगी मैथिली ठाकुर? अलीनगर सीट पर BJP का बड़ा दांव, जानें सियासी समीकरण

दरभंगा (राष्ट्र की परम्परा)। मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर का राजनीतिक डेब्यू बिहार विधानसभा चुनाव में…

48 minutes ago

नौकरी छूट गई? जानें PF से कितना पैसा निकाल सकते हैं, EPFO के नए नियमों की पूरी जानकारी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। अगर आपकी नौकरी छूट गई है और आप अपने Provident…

58 minutes ago

“ऑपरेशन सिंदूर बना भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक — राजनाथ बोले, अब रक्षा नहीं, स्वाभिमान भी ‘मेड इन इंडिया’

पुणे (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि ‘ऑपरेशन…

1 hour ago

देवरिया की सूर्या तिवारी ने तीन राष्ट्रीयकृत बैंकों में पाई सफलता, आईटी ऑफिसर पद पर हुआ चयन

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले की प्रतिभाशाली बेटी सूर्या तिवारी ने एक साथ तीन…

2 hours ago