महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड के बीच मानवता और सेवा की मिसाल उस समय देखने को मिली, जब जन जागृति सेवा संस्थान ने स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई। यह कार्यक्रम बभनी प्राथमिक विद्यालय परिसर, कोल्हुई में आयोजित किया गया, जहां समाज सेवा की सशक्त भावना देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सिंह एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात महिलाओं, निराश्रितों एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी।
समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं: कमांडेंट जगदीश धवाई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश धवाई ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने जन जागृति सेवा संस्थान के इस प्रयास को सराहनीय और प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
विशिष्ट अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी, लक्ष्मीपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कंबल वितरण को अत्यंत मानवीय कार्य बताते हुए पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण पर भी जोर दिया। वहीं उत्तरी चौक रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी आर.पी. सिंह ने सामाजिक सहभागिता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
दो दशकों से समाज सेवा में अग्रसर जन जागृति सेवा संस्थान
अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणवीर सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और जन जागृति सेवा संस्थान पिछले 20 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है।
संस्थान के अध्यक्ष कालिका सिंह ने बताया कि जन जागृति सेवा संस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण तथा शीतकाल में कंबल वितरण जैसे कार्यों को लगातार अंजाम दे रहा है। भाई उपेंद्र सिंह ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की।
बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्तिकेय सिंह, नरेंद्र पांडेय, नन्हे सिंह, शैलेश त्रिपाठी, दीपक पाल, सुनील यादव, हरिराम यादव, सीताराम मौर्य, गोलू सिंह, जितेंद्र गौड़, अंकित राय (फॉरेस्टर), कुलदीप दुबे (फॉरेस्टर), कुलदीप सिंह (वनरक्षक), मोबिन, इसरार रहमान, अर्जुन राम, नयन मौर्य, पंजाबी यादव, गजराज, कृपा शंकर पांडेय, रामरतन मौर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल तेज, जल्द हो सकती है बड़ी घोषणा नई…
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: हर मौत पर राज्यों से भारी मुआवजा वसूला जाएगा…
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, रसड़ा-बलिया मार्ग पर दर्दनाक हादसा बलिया…
गणतंत्र दिवस 2024: दिल्ली एयरस्पेस बंद, 600 से अधिक उड़ानें प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी…
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी मोर्चे पर हालात नियंत्रण में, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)पंदह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंदह, खेजुरी और पूर—इन तीनों पशु चिकित्सा…