Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरैली कर लोगो को दिया गया स्वच्छता का संदेश

रैली कर लोगो को दिया गया स्वच्छता का संदेश

झंगहा/गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा) बाबू रामनरेश सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज कोना बरही में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन, स्वच्छता रैली एवं झांकी निकालकर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, स्वच्छता एवं शौचालय का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज बरही से रैली की शुरुआत करके आस पास के विभिन्न गांवों के मलिन बस्तियों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर, लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया गया। रैली के उपरांत बौद्धिक सत्र में आपदा प्रबंधन पर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया। राज्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन योगेंद्र मौर्य ने कहा कि आपदा की घड़ी में, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं अपनी अहम भूमिका निभा सकती हैं, चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या मानवीय आपदा सभी आपदाओं में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपनी भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि हिंदी विभाग के प्रवक्ता अनिल शुक्ल ने कहा कि आपदा प्रबंधन युवाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक करने के लिए संदेश देता है। राष्ट्रीय सेवा योजना उसमें विशेष सहयोग करती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .महेश पति त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रशिक्षण लेकर हर युवा देश और समाज के लिए कार्य करेगा। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों के प्रति कार्यक्रम अधिकारी डा. श्रवण कुमार ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार, वीरेंद्र यादव ,रीना सिंह, रूपेश श्रीवास्तव सहित अर्चना, अंजली, श्वेता करिश्मा ,महिमा ,सतीश, अंकिता यादव, अंकिता तिवारी, गोल्डी, नेहा , मुस्कान सिंह, देवसी, रविमोहन शांति नीतू यादव, श्यामू ,धीरज ,सत्य प्रकाश इत्यादि स्वयंसेवकों ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments