
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा आज एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर में एयरक्राफ्ट की संख्या बढ़ाने, उड़ान के समय, उड़ानों की नियमितता तथा कुशीनगर से अन्य एयरक्राफ्ट कंपनी की उड़ानों को शुरू करने संबंधी वार्ता की गई।
जिलाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक नरेंद्र रे से वार्ता के क्रम में कुशीनगर से, अन्य एयरक्राफ्ट कंपनी की संख्या को बढ़ाने हेतु कहा गया जिससे कि कुशीनगर व पड़ोसी राज्य के यात्री भी इसका लाभ उठा सके, जिससे कुशीनगर एयरपोर्ट की पहचान बढ़ेगी।
जिलाधिकारी द्वारा फ्लाइट के उड़ान के समय का निर्धारण भी इस प्रकार से करने को कहा गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।
इस क्रम में एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम लगाए जाने की भी बात हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सिस्टम को लगाए जाने में जो बाधाएं आ रही है उसे दूर किया जाए। भूमि संबंधी सभी बाधाओं को दूर करने की भी चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित स्पाइसजेट के प्रतिनिधि कपिल खरे को, कोलकाता व मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू करने तथा दिल्ली के लिए फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
खराब मौसम में उड़ान भरने हेतु आधुनिक उपकरण लगाए जाने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट पर अग्निशमन हेतु आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के संबंध में कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से स्पाइसजेट के साथ-साथ अन्य एयरक्राफ्ट कंपनी के भी उड़ान शुरू हो, इस हेतुक निदेशक एयरपोर्ट को अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गया तथा इस संदर्भ में आगे भी बैठक आयोजित किए जाने हेतु कहा गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, एयरपोर्ट अथॉरिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर राजीव श्रीवास्तव, वंदना साहू आदि मौजूद थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस