निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बैठक, सत्यापन में तेजी के निर्देश

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा बीएलओ ऐप पर अपलोड किए गए गणना प्रपत्रों के पुनः सत्यापन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का संशोधित कार्यक्रम एवं निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कार्यक्रम के अनुसार गणना प्रपत्रों का वितरण बीएलओ द्वारा पूर्ण कर लिया गया है, जबकि बीएलओ ऐप पर अपलोड प्रपत्रों का निर्धारित मानकों एवं तार्किक विसंगतियों के आधार पर पुनः सत्यापन कराया जाना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि 85 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन समय से पूर्ण कराया जाए। असंग्रहीत प्रपत्रों का कारण सहित दो दिवस में पुनः सत्यापन कर कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही Elector द्वारा प्रस्तुत लेकिन बीएलओ द्वारा सत्यापित न किए गए फार्म को तत्काल बीएलओ ऐप पर वेरीफाई कराने तथा ASD विसंगतियों वाले मतदाताओं से संबंधित सभी श्रेणियों—मृत, अनुपस्थित/अप्राप्य, स्थायी रूप से स्थानांतरित, दोहराव एवं अन्य—का पुनः सत्यापन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक बीएलओ अपने बूथ पर कम से कम 30 फार्म-6 घोषणापत्र भरवाना सुनिश्चित करें। प्राप्त ऑनलाइन फार्म-6 का बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने तथा No Mapping में शून्य बूथों का पुनः सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि बीएलओ के सहयोग के लिए उनके क्षेत्र में तैनात लेखपाल (जो सुपरवाइजर ड्यूटी में नहीं हैं), लेखापाल, अध्यापक, पंचायत सेक्रेट्री, पंचायत सहायक एवं रोजगार सेवक आदि को टीम बनाकर सत्यापन कार्य निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से निगरानी करते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य समय से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ खलीलाबाद क्षमा शर्मा, सीडीपीओ हैंसर सत्येंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, किरावली में खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम

नमो दौड़ से हुई शुरुआत, ग्रामीण खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह किरावली/आगरा (राष्ट्र की परम्परा)।…

12 minutes ago

विकास के शोर में दबती आम जनता की आवाज, चमकते प्रोजेक्ट्स के बीच अनसुनी जिंदगियां विकास के दावों और आम आदमी की हकीकत पर एक गंभीर सवाल

डॉ. सतीश पाण्डेय महराजगंज (राष्ट्र की परंपरा)।विकास किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल उद्देश्य माना…

19 minutes ago

सिसवा राजा में गूंजेगा विष्णु महायज्ञ का दिव्य मंत्रोच्चार, 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक भक्ति का महासंगम

कलश यात्रा, प्रवचन और विशाल भंडारे के साथ होगा भव्य आयोजन महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा…

20 minutes ago

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी डिजिटल उड़ान

आगरा की 104 ग्राम पंचायतों में खुलेंगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी आगरा(राष्ट्र की परम्परा) ग्रामीण युवाओं…

1 hour ago

मदरसा परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी

कम आवेदन मिलने पर परिषद का निर्णय लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश मदरसा…

1 hour ago

देवरिया पुलिस का सख्त लेकिन संवेदनशील अभियान, अपराधियों पर कसी नकेल

मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के जरिए देवरिया पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा का भरोसा, 348 लोग…

2 hours ago