मेरठ: 15 सेकंड में 18 वार कर राजमिस्त्री की हत्या, आरोपी सोनू त्यागी गिरफ्तार

सरूरपुर/मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। थाना क्षेत्र के भूनी गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गांव के ही आरोपी सोनू त्यागी उर्फ मोतीलाल ने रंजिश के चलते राजमिस्त्री पवन (29 वर्ष) पुत्र वेद प्रकाश की ईंट से 15 सेकंड में 18 वार कर हत्या कर दी। पूरी वारदात नजदीकी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

विवाद से हत्या तक की पूरी कहानी

मृतक के भाई अमित ने बताया कि पवन का रविवार दिन में ही सोनू त्यागी से विवाद हुआ था। पवन मेरठ-करनाल हाईवे स्थित कंपोजिट विद्यालय में निर्माण कार्य कर रहा था।

पहले वह निर्माण सामग्री (रोड़ी, डस्ट, सीमेंट आदि) सोनू व उसके भाई विक्की उर्फ विकास की दुकान से खरीदता था।कुछ दिनों से उसने दूसरी जगह से सामान लेना शुरू कर दिया, जिससे आरोपी पक्ष नाराज हो गया। रविवार को विक्की वहां पहुंचा और गाली-गलौज की, इसी दौरान सोनू ने धमकी दी थी। रात करीब 2 बजे सोनू त्यागी ने डेयरी के पास रखी ईंट उठाई और सोते हुए पवन के सिर पर ताबड़तोड़ 18 वार कर दिए। पवन की मौके पर ही मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज बना सबूत

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है। फुटेज में सोनू अकेले वारदात को अंजाम देता दिख रहा है।आरोपी तब तक वार करता रहा जब तक पवन ने दम नहीं तोड़ दिया।पुलिस ने डीवीआर और फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी सोनू त्यागी को सोमवार सुबह कदम पब्लिक स्कूल के पास खेत से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और उसके भाई विक्की सहित अन्य की संलिप्तता की जांच करेगी।

ग्रामीणों का प्रदर्शन और मांगें

सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताकर प्रदर्शन किया।

उनकी मांगें थीं:

मृतक परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को लाइसेंसी हथियार, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना

लगभग डेढ़ घंटे तक चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Karan Pandey

Recent Posts

डॉ. सुशील कुमार को ई-पोस्टर ओरिजिनल पेपर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के सहायक…

3 minutes ago

मोबाइल की बात को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति घायल चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

राष्ट्र की परम्परा मऊ । कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानपुर में मोबाइल की बात…

23 minutes ago

खेत में साग-सब्जी बोने गई महिला पर परिजनों ने किया हमला, घायल

राष्ट्र की परम्परा मऊ । जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा में पारिवारिक जमीनी…

32 minutes ago

नाली जाम से परेशान मोहल्लेवासियों का फूटा गुस्सा, नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन

राष्ट्र की परम्परा मऊ । जनपद के कोपागंज नगर पंचायत कार्यालय के बगल स्थित मोहल्ला…

37 minutes ago

राज्य महिला आयोग की सदस्या द्वारा किया गया महिला जनसुनवाई

मा० सदस्या ने मिशन शक्ति के अंतर्गत पोषण माह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बालक बालिकाओं…

45 minutes ago

सीडीओ की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

खराब प्रगति वाले विभागों को अगली बैठक में अपनी रैंकिंग सुधारने के दिए निर्देश राष्ट्र…

49 minutes ago