कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर के निर्देशानुसार उपरोक्त सामग्री का वितरण, 27 मार्च व 28 मार्च को जनपद के पडरौना, विशुनपुरा, हाटा, फाजिलनगर, तमकुही,सुकरौली, एवं शहर के परियोजनाओं के आंगनवाड़ी केंद्रों से किया जाएगा। 28मार्च को अपरिहार्य स्थिति या किसी केंद्र के अतिरिक्त प्रभार दूसरे आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पास होने की स्थिति में ही किया जाएगा, अन्यथा समस्त केंद्र का वितरण 27 मार्च को ही किया जाएगा।
उक्त दिवस को समस्त सी०डी०पी०ओं० व मुख्य सेविका भ्रमणशील रहेंगे और कम से कम 05 केन्द्रों का भ्रमण करेगे।
उन्होंने बताया कि 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को गेहू-दलिया प्रति माह 01 कि0ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 01 कि0ग्रा0, चना दाल प्रति माह 01 कि0ग्रा0 तथा खाद्य तेल प्रति माह .455 लीटर ।
इसी प्रकार 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों के लिए दलिया-500 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस 500 ग्राम, चना दाल 500 ग्रा0। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं हेतु दलिया 1.5 कि0ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस 1 कि0ग्रा0, चना दाल 1 कि0 ग्रा0, खाद्य तेल .455 लीटर। इसी प्रकार अति कुपोषित वच्चों के लिये दलिया 1.5 कि0ग्रा0, फोर्टिफाइड राइस 1.5 कि0ग्रा0, चना दाल 2 कि0ग्रा0, तथा खाद्य तेल .455 लीटर वितरण किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत कराते हुए, स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम प्रधान को वितरण स्थल पर उपस्थित हो कर वितरण कार्य पारदर्शिता ढंग से कराएं, तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा 27 मार्च 2023 को वितरण किये जाने की सूचना ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को दी जाए।
More Stories
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर