Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री उपलब्ध

आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री उपलब्ध

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर, लाभार्थियों को वितरण हेतु समग्री प्राप्त हो चुकी है । यह सामग्री माह अक्टूबर 2022 के आपूर्ति आदेश के अनुसार है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपरोक्त सामग्री का वितरण 30 एवं 31 दिसम्बर को किया जायेगा । अपरिहार्य परिस्थितियों में अथवा ऐसे केन्द्रों पर जहाँ का आंगनवाडी कार्यकत्री का पद रिक्त है तथा चार्ज किसी दूसरी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पास है, 31 दिसम्बर को वितरण किया जायेगा। उक्त दिवस को समस्त सी०डी०पी०ओ० व मुख्य सेविका भ्रमण शील रहेगे और कम से कम 10 केन्द्रों का भ्रमण करेगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 06 माह से 03 वर्ष तंक के लाभार्थियों को 01 किलो ग्रा0 गेहूं, दलिया, 01 कि0ग्रा0 फोर्टीफाइड राइस, 01 कि0ग्रा0 चना दाल तथा .455 ली0 खाद्य तेल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार 03 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थियों में 500 ग्राम गेहूं की दलिया, 500 ग्रा0 फोर्टिफाइड राइस, 500 ग्रा0 चना दाल, का वितरण किया जाएगा। गर्भवती एवं धात्री हेतु 1.5 किलो ग्राम गेहूं दलिया, 1 की0ग्रा0 फोर्टीफाइड राइस, 1 कि0ग्रा0 चना दाल एवं .455 ली0 खाद्य तेल का वितरण किया जाएगा। अतिकुपोषित बच्चों के लिये 1.5 किलो ग्राम गेहूं की दलिया, 1.5 कि0ग्रा0 फोर्टीफाइड राईस, 02 कि0 ग्रा0 चना दाल, एवं खाद्य तेल .455 लीटर का वितरण किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि, वितरण दिवस को ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी वितरण स्थल पर रहेगें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा 30 दिसम्बर को वितरण किये जाने की सूचना, ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को दिया जायेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments