मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l ईशान्य मुंबई के सांसद मनोज कोटक एवम युवक प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से लगातार 6वें वर्ष, शहीद परिवार गौरव समारोह एवं वीर रस कवि सम्मेलन का आयोजन कालीदास ग्राउंड, पी के रोड, मुलुंड प.पर रविवार 29.1.2023 को सायं 6 बजे से किया गया है।
इस कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विख्यात नाम कवि शशिकांत यादव ‘शशि’,दीपक पारेख,साक्षी तिवारी, हेमंत पांडे, जगदीश सोलंकी अपने कविता-गीत प्रस्तुत करेंगे एवं देश की सेवा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार जनों को सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर सैनिक अस्त्र शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लोगों को देखने हेतु लगाई जायेगी।
इस अवसर पर सभी लोगों को सांसद मनोज कोटक द्वारा आमंत्रित किया गया है।
More Stories
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम