बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। देश की रक्षा करते हुए बलिया जनपद के लाल नायक सोनू वर्मा (33 वर्ष) का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव नवका टांडी पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने नम आंखों से फूल-मालाएं अर्पित कर अपने लाल को अंतिम विदाई दी।
सोनू वर्मा भारतीय सेना में 13 वर्ष पूर्व भर्ती हुए थे और वर्तमान में पठानकोट में नायक के पद पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आरआर हॉस्पिटल, दिल्ली में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की शाम उनका निधन हो गया। उनके शहादत की सूचना आर्मी हेडक्वार्टर द्वारा परिवार को दी गई थी। गुरुवार को आर्मी की टीम द्वारा उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया। सेना के सूबेदार दीनदयाल यादव, आरएचएम अविनाश कुमार, एसके पांडेय, सूबेदार शिव बहादुर मल्ला सहित 15 सदस्यीय सैन्य दल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी। जैसे ही पिकअप पर पार्थिव शरीर रखा गया, पूरे माहौल में रुदन और शोक छा गया। शहीद की पत्नी रंजू देवी (30 वर्ष) और मां कलावती देवी दहाड़ें मारकर रो पड़ीं, जबकि छोटे पुत्र तनिष्क (8 वर्ष) और कृष (4 वर्ष) अपने पिता के चेहरे को निहारते रह गए। इस हृदयविदारक दृश्य को देख उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों ग्रामीणों के साथ ही पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, रेवती थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान रवि सिंह, पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी, किशुन पासवान, मनोज कुशवाहा, किसान मोर्चा जिलामंत्री अनिल पांडेय, अमर गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शहीद नायक सोनू वर्मा का अंतिम संस्कार उनके गांव के निकट हुकुम छपरा गंगा घाट पर पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया। पूरे क्षेत्र में “शहीद सोनू वर्मा अमर रहें” के नारे गूंजते रहे।
विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…