July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शहीद परिवार गौरव समारोह 2023 एवं वीररस कवि सम्मेलन संपन्न

मुम्बई (राष्ट्र की परम्परा) ईशान्य मुंबई के सांसद मनोज कोटक एवं युवक प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से लगातार 6वें वर्ष शहीद परिवार गौरव समारोह एवं वीररस कवि सम्मेलन का आयोजन कालीदास ग्राउंड, पी के रोड, मुलुंड प.पर किया गया ।
इस कवि सम्मेलन में अंतर राष्ट्रीय स्तर के विख्यात कवि शशिकांत यादव ‘शशि’,दीपक पारेख,साक्षी तिवारी,
हेमंत पाण्डेय,जगदीश सोलंकी अपने वीर रस की कविता,गीत प्रस्तुत कर सभी श्रोताओ को देशभक्ती से ओतप्रोत कर दिया।
इस अवसर पर देश की सेवा में शहीद हुए 3 सैनिकों के परिवार जनों को मुख्य अतिथी आशीष शेलार (अध्यक्ष,मुंबई भाजपा) द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सैनिक अस्त्र शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लोगों को देखने हेतु लगाई गई।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथी के रुप में प्रकाश मेहता(पुर्व मंत्री),अशोक राय,जे पी सिंह, बिरजु मुंदडा,के.एन.
सिंह डॉ.मिलिंद शेजवल,डॉ.बाबुलाल सिंह, डॉ.सचिन सिंह, जे.के.ठक्कर, जयेश जोशी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सैनिक अस्त्र शस्त्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन मेजर डॉ. अश्लेषा तावडे केलकर,संयोजन कैप्टन स्वामीनाथन एवं संचालन डॉ.श्वेता शेजवल द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी को हजारों की संख्या में देखने पहुँचे। सांसद मनोज कोटक ने सभी कवियों को शाल,पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।वही केतन कोटक ने सभी का आभार व्यक्त किया।