मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहना गांव के पास से गुजर रही किड़िहरापुर–कुशाडीह नहर में मंगलवार की भोर में एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गहना गांव निवासी मनीष सिंह (28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय संजय सिंह के रूप में हुई है, जो गहना चट्टी पर फल की दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करता था।
परिजनों के अनुसार, सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मनीष ने दुकान बंद की और घर जाकर भोजन करने के बाद रोज की तरह दुकान पर सोने के लिए बाइक से निकला था। लेकिन सुबह के समय जब गांव के कुछ लोग टहलने निकले, तो उन्होंने नहर के किनारे मनीष का शव पड़ा देखा। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग सहम गए और सूचना तुरंत परिवार एवं पुलिस को दी गई।
मृतक के पिता की मृत्यु चार वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। परिवार में अब केवल उसकी मां मंजू देवी और भाई माधवेंद्र सिंह हैं। मनीष अविवाहित था, और परिवार का सहारा भी वही था।
परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। तहरीर के आधार पर हलधरपुर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य, क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह, तथा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं लग रहा, जबकि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…
“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…