सिरसा नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, दो युवकों की डूबने से मौत, छह की बची जान - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिरसा नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, दो युवकों की डूबने से मौत, छह की बची जान

मोतिहारी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मोतिहारी जिले के सिरसा नदी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया जब एक साथ आठ युवकों ने नदी में छलांग लगा दी। इस घटना में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि छह युवकों को स्थानीय लोगों और अन्य साथियों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मृतकों की पहचान मच्छहां वार्ड संख्या 10 निवासी रामाधार राम के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं अवधेश राम के 16 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है। श्याम इंटर का छात्र था, जबकि रोहित हाल ही में मजदूरी करने बाहर गया था और करीब दस दिन पहले ही गांव लौटा था। दोनों मृतक एक-दूसरे के पड़ोसी बताए जा रहे हैं और आपस में घनिष्ठ मित्र भी थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी आठ दोस्त नदी के किनारे पहुंचे और एक साथ पानी में उतर गए। कुछ ही देर में रोहित और श्याम गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है। पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर सावधानीपूर्वक नहाने और जल स्रोतों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।