Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedचमोली में हाइड्रो प्रोजेक्ट पर बड़ा हादसा, पहाड़ गिरने से मची अफरा-तफरी

चमोली में हाइड्रो प्रोजेक्ट पर बड़ा हादसा, पहाड़ गिरने से मची अफरा-तफरी

चमोली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिले में स्थित एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की डैम साइट पर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान कई लोग मलबे की चपेट में आ गए, जिससे कई के घायल होने की खबर है।

सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हादसे के कारण डैम साइट पर कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी से मलबा गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार जारी है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments