
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा)
महाराष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान महाराष्ट्र रत्न अवॉर्ड से महान संत एवं समाजसेवी महामंडलेश्वर पवनानंद गिरी महाराज को सम्मानित किया जाएगा। 13वां महाराष्ट्र रत्न अवॉर्ड से महामंडलेश्वर को सम्मानित करने की घोषणा से, संत समाज एवं उनके भक्तों में काफी उत्साह एवं खुशी की लहर है।
मयूर हाल जुहू रोड, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर पवनानंद गिरि महाराज को महाराष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसका आयोजन अंजन गोस्वामी और अनीता ए. गोस्वामी के द्वारा किया गया है। महामंडलेश्वर पवनानंद गिरी महाराज अयोध्या धाम पीठाधीश्वर के रूप में समाज की सेवा कर रहे हैं तथा अपने संत संस्कार एवं सेवा भाव से काफी ख्याति प्राप्त की है। अपने घर परिवार को छोड़कर वह भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित है तथा मानवता की सेवा ही उनका मुख्य लक्ष्य है। इस दिशा में वह लगातार कई ऐसे काम किए हैं, जो समाज एवं व्यक्ति के लिए अनुकरणीय है। यही कारण है कि महामंडलेश्वर पवनानंद गिरी महाराज को महाराष्ट्र रत्न अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इससे संत समाज का मन बढ़ा है तथा उनके भक्तों में खुशी की लहर है।
More Stories
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
पटना के मशहूर कारोबारी की हत्या से मचा सियासी भूचाल, विपक्ष ने साधा निशाना