
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के रुपईडीहा स्थानीय थाना के बाबागंज कस्बे में स्थित मदरसा के पास एक चैनल के रिपोर्टर को दबंगों द्वारा हमला दिया गया। हमले का कारण पड़ोस के दुकान पर पहुंचे रिस्तेदार को पुकारने की बात को लेकर हुई कहासुनी पर दंबंगों द्वारा अचानक किया गया हमला है। आपको बताता चलें कि बाबागंज कस्बा के पुरानी बाजार मदरसा में स्थिति एक दुकान पर किसी काम से पत्रकार रियाज अहमद बैठे हुये थे। कि तभी बगल की दुकान पर एक रिस्तेदार के पहुँचने पर उसे पुकार लिया और कहा इधर आओ ये बातें पड़ोसी दुकानदार को बुरा लग गया, कि हमारे ग्राहक को कहीं भड़काने के लिये तो नही बुला रहा है। जिसपर दबंग पिता पुत्र पत्रकार पर भड़क कर माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुये अचानक हमला कर दिया तथा कॉलर पकड़ कर पीटने लगे। बिना गलती दबंगों द्वारा की जा रही पिटाई से लोग दौड़े और किसी तरह से पत्रकार की जान बचाई। दबंग इतने बेखौफ रहे, कि बीच बराव कराने वालों को भी नही बख्शा और उन पर भी हमलावर हो गये। यही ही नही ये दबंग देर शाम तक कई बार दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर बीच बराव कराने वाले पुरानी बाजार निवासी मोहम्मद अहमद के घर पर भी चढाई कर दी। घटने के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा को रईस अहमद व पुत्र लायक हुसैन के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गयी है। लेकिन पत्रकार ने आरोप लगाया है की रुपईडीहा पुलिस मुकदमा दर्ज न कर दबंगों को बचाने का प्रयास कर रही है। जिससे क्षेत्र के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!