July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नई प्रतिभाओं की खोज को लेकर आयोजित हुई साहित्यिक प्रतियोगिता

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर मधुर मिलन रेस्टोरेंट में कार्यक्रम का आयोजन दास्तान ए जिन्दगी कल्पना की के बैनर तलें किया गया,आयोजित कार्यक्रम में कल्पना वर्मा ने बताया कि बहराइच जिले समेत आस पास के जनपदों में तमाम ऐसी प्रतिभाएं हैं जो साहित्य क्षेत्र में सक्रिय हैं किन्तु उन्हें सही मंच न मिल पाने के कारण वो अपने मन के भाव को सही मंच से लोगों पहुंचाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं इसलिए ऐसी प्रतिभाओं को निखारने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बहराइच,गोंडा, बाराबंकी,कानपुर समेत कई जनपदों से नवांकूरो ने प्रतिभाग किया जहां एक और कार्यक्रम में नवांकुर का प्रतिभाग कर रहे थे तो वहीं देश के स्थापित साहित्यकारों द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा की गई,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि व शासन में अनुभाग लोकेश त्रिपाठी व अति विशिष्ट अतिथि गीतकार योगेन्द्र योगी,अतुल सक्सेना,अभिश्रेष्ठ तिवारी रहे।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व जेल अधीक्षक आनन्द शुक्ल ने की।