बनकटा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिले में पुलिस के आला अधिकारी द्वारा तमाम प्रयत्न कर शराब तस्करी रोकने लाख प्रयास प्रायः किए जा रहे हैं किंतु फिर भी स्थानीय बनकटा पुलिस थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बार्डर सीमा क्षेत्र प्रशासन की लाख सख्ती के वावजूद भी तस्करों एवं तस्करी का धंधा करने वालों के लिए सबसे मुफीद साबित हो रहा है। जो कि अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है।सूत्र बता रहे हैं कि इस थाना क्षेत्र के अधिकांश रास्तों के जरिए शराब की तस्करी वर्तमान समय में भी बदस्तूर जोरों पर है। सीमा क्षेत्र के जिम्मेदार आखिर मौन क्यों है,,???अपराधियों पर लगाम को देवरिया पुलिस यूपी बिहार बॉर्डर सीमा पर सख्त रहने के चाहें जितने भी दावे कर ले किंतु बनकटा तैनात होते रहे हर थानेदार से क्षेत्र की जनता को एक मात्र उम्मीद रही है कि शायद कुछ नया हो,,,? किन्तु फिर भी पूर्व में तैनात रहे इंस्पेक्टर नवीन मिश्र के अलावे तस्करी पर लगाम हेतु अन्य किसी द्वारा यहां तैनाती के उपरांत कोई खास पहल नहीं की जा सकी है। उनके अलावे प्रायः यहां आने वाले थानेदार से कांस्टेबल तक पर तस्करों में घुल मिल जाने के आरोप जनता के बीच सरेआम विद्यमान हैं। तस्कर अक्सर बनकटा क्षेत्र से बिहार जाने वाली अधिकांश पगडंडी रास्तों को अपने लिए महफूज मानते हैं। कई बार इनकी गाड़ी को रामपुर बुजुर्ग चौकी इंचार्ज के मिलीभगत से मुख्य रास्ते से ही बिहार जाने के चर्चा हैं। जो कि थोड़ी ही दूर स्थित बिहार पुलिस के अचूक निशाने को नहीं भेद पाते है और मुस्तैद बिहार पुलिस के चंगुल में आ ही जाते हैं।काफी दिनों से फल- फूल रहे तस्करी समुचित कार्यवाही नहीं होने के कारण युवा तस्करी गैंग पनपने और इससे जुड़ कर पुलिस से पहचान बना माफिया बनते दिख रहे हैं।युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चला है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि अब से भी कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे तस्करों में भय व्याप्त हो
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सर्किट हाउस, बनारस में आयोजित जनता दर्शन…
नोएडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आज बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल का केंद्र बनने जा…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात…
दरभंगा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले से सामने आया विभा कुमारी हत्याकांड पूरे समाज को…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा मंच…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलिया जिले से एक ऐसे…