उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के 60वें स्थापना दिवस पर वृद्धाश्रम में हुआ कार्यक्रम आयोजित
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) बुधवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का 60वां स्थापना दिवस अमीनपुर नगरौर स्थित वृद्धाश्रम में संवासियों के बीच धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस के अवसर पर संवासियों को गर्म शाल व मिष्ठान का वितरण भी किया गया।वही कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी,तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा,समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता व सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव रहे।स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अवधेश कुमार मिश्रा ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग की रीढ़ की हड्डी व गांव के कलेक्टर है।उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में लेखपालों की टीम बहुत अच्छे ढंग से कार्य कर रही है।कार्यक्रम के अंत मे लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष जयराज सिंह व जिला मंत्री महेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा आए हुए आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर आशुतोष प्रताप सिंह,अवधेश कुमार, सुनील कुमार अवस्थी,कर्मवीर सिंह,रोहित शुक्ला,पवन चौहान,शिव कुमार यादव,मनीष कुमार वर्मा,नीरज शर्मा,लाल बहादुर शुक्ला,मुकेश यादव,राकेश वर्मा व वृद्धाश्रम के प्रबन्धक दिलीप कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन