
वकीलों के न्यायालय कार्य बहिष्कार के चलते फरियादियों को लौटना पड़ रहा वापस
उतरौला (बलरामपुर)(राष्ट्र की परम्परा)। लेखपाल व अधिवक्ताओ के बीच चल रहे विवाद को लेकर वकीलो ने मंगलवार को तहसील गेट के सामने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध जताया।वकीलों के न्यायालय कार्य का बहिष्कार के चलते फरियादियों को वापस लौटना पड़ रहा है।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी कर चक्का जाम कर विरोध जताया और भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध आर पार की लड़ाई का ऐलान किया।पूर्व अध्यक्ष मारकंडे मिश्र ने कहाकि अधिकारियों की हठ धर्मिता के चलते गरीबों को न्याय नही मिल पा रहा है तहसील लूट का अड्डा बन चुका है।महेंद्र पांडेय ने कहाकि भ्रष्ट अधिकारियों के कारण विवाद की स्थिति बनी हुई है दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त किया जाय। अधिवक्ताओं का तहसील परिसर में मागों को लेकर आठवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी है। क्रमिक अनशन के दिन अधिवक्ता रघुवंश सिंह, राज कुमार सैनी,कैलाश चंद,मोहम्मद शफीउल्ला,अकील हसन,राम लगन,दीप चंद,आलोक कुमार गुप्ता,शहजादे हुसैन,धर्मराज यादव क्रमिक अनशन पर बैठे।वकीलों के आंदोलन के चलते 23 दिसम्बर से न्यायिक कार्य प्रभावित है ।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र