देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्रवेश 2023 के नवीन आनलाईन आवेदन फार्म करने हेतु एवं पूर्व मे किए गए आवेदन जिनका प्रवेश नही हुआ है वे वर्तमान मे रिक्त व्यवसाय / संस्थान के सापेक्ष अपना विकल्प भर सकते है से सम्बन्धित निर्देश जारी किया गया है जिसकी अन्तिम तिथि 08 सितंबर 2023 तक निर्धारित है।
उन्होंने बताया है कि नवीन आवेदन सामा० / पि०जा० हेतु 250 रुपए एवं एस०सी०/एस0टी0 हेतु 150 रुपए शुल्क निर्धारित है। अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन की प्रिन्ट अपने पास सुरक्षित रखेगें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम