August 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

MVVNL में संविदा कर्मियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण, 5 अगस्त तक पूरी होगी प्रक्रिया

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) ने संविदा और निविदा कर्मियों के स्थानांतरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। निगम की प्रबंध निदेशक (MD) रिया केजरीवाल ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में 5 वर्ष और शहरी क्षेत्र में 3 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले सभी संविदा कर्मियों का अनिवार्य रूप से स्थानांतरण किया जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार, सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानांतरण प्रक्रिया को 5 अगस्त तक हर हाल में पूरी करें। निगम प्रबंधन का कहना है कि लंबे समय तक एक ही स्थान पर तैनाती से कार्यप्रणाली में ठहराव आता है, इसलिए कार्यशैली में सुधार और पारदर्शिता के लिए यह कदम उठाया गया है।

आदेश के तहत संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।