राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक, जारी हैं राहत कार्य
कटरा/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के लिए बुधवार का दिन बेहद दुखद साबित हुआ। कटरा से मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थ मार्ग पर अचानक हुए भूस्खलन में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की दुखद घटना अत्यंत पीड़ादायक है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूँ।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस हृदयविदारक हादसे ने सभी को गहरे शोक में डाल दिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्थानीय प्रशासन को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अनुसार, घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और स्थानीय पुलिस टीम राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
माता वैष्णो देवी मंदिर देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। ऐसे में इस तरह की घटना ने तीर्थयात्रा पर आए श्रद्धालुओं को गहरे सदमे में डाल दिया है। प्रशासन ने मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रियों से सावधानी बरतने और यात्रा से पहले आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
संभल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नगर पालिका की लापरवाही एक बार फिर मौत का सबब…
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशभर के लाखों शिक्षकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार…
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सदस्य पद पर कार्यरत…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में आगामी…
छात्राओं ने वाद विवाद मे अपना अपना पक्ष रखा बरहज/देवरिया (राष्ट्र क़ी परम्परा)l स्थानीय बाबा…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह…