
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गोण्डा के दाण्डिक प्रकीर्ण वाद सं. 03/2022 अफरोज जहां बनाम फिरोज धारा-125 (3) में पारित आदेश दिनांक 18 मार्च 2024 के अनुपालन में बकाया भरण पोषण राशि रू. 44000=00 न अदा करने के कारण फिरोज अहमद पुत्र मुबीन अहमद, निवासी ग्राम डिहवा शेर बहादुर सिंह, हुजुरपुर रोड, नई मस्जिद थाना कैसरगंज, जिला बहाइच की कुल सम्पत्ति भूमि ग्राम कसेहरीखुर्द की खाता सं. 76 की गाटा सं. 129 व ग्राम झल्ला की खाता सं. 26 की गाटा सं. 241 तथा 174 की नीलामी 23 मार्च 2024 को निर्धारित है। यह जानकारी देते हुए नीलाम अधिकारी/नायब तहसीलदार कैसरगंज ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 23 मार्च 2024 को अपरान्ह 01ः00 बजे तहसील सभागार कैसरगंज में उपस्थित होकर नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं।
More Stories
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा