सुखपुरा /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास असम राइफल्स में तैनात असगर अली के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी समेत लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना को अंजाम देकर चोर बड़ी ही सफाई से फरार हो गए, जबकि सूचना के बावजूद स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में रोष है।
जानकारी के अनुसार, असगर अली का मकान सुखपुरा-बांसडीह मेन रोड पर विद्युत उपकेंद्र के बगल में स्थित है। वे असम राइफल्स में तैनात हैं और उनका पुत्र कानपुर की गन फैक्ट्री में कार्यरत है। घर में असगर अली की पत्नी अकेली रहती थीं और वर्तमान में इलाज के लिए कानपुर गई हुई हैं। तीन दिन से घर बंद था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य दरवाजे की ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया।
चोरी गए सामानों में लगभग चार लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी, 62 हजार रुपये नगद, एक एलईडी टीवी, दो सूटकेस (जिनमें कीमती कपड़े थे), सीसीटीवी कैमरा और उसका सीडीआर मशीन शामिल है। चोरी की जानकारी गुरुवार सुबह मकान के पास रहने वाले छोटे भाई हयात अली को हुई, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। 112 नंबर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सुखपुरा थाना पुलिस के कोई भी अधिकारी अथवा जांच दल देर शाम तक मौके पर नहीं पहुंचे।
चौंकाने वाली बात यह है कि घर के मालिक या परिवार द्वारा समाचार लिखे जाने तक कोई लिखित तहरीर भी नहीं दी गई थी, लेकिन पुलिस की गंभीरता पर पहले ही सवाल खड़े हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि सुखपुरा क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अभी कुछ दिन पहले कस्बे के एक व्यापारी के घर काम करने वाली दाई दराज से 60 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गई, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं 22 मई को थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर एक महिला की चैन दिनदहाड़े उचक्कों ने छीन ली थी, जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझ सकी है।
लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता से लोगों का भरोसा डगमगाने लगा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बलिया पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप कर मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को पकड़वाने की मांग की है
गगहा/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर–वाराणसी हाईवे पर करवल मझगांवा स्थित करवल माता मंदिर के पास…
गोरखपुर एयरपोर्ट पर 3:15 बजे पहुंचेगा पार्थिव शरीर गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। देश की रक्षा…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुलिस विभाग में फेरबदल का दौर जारी है। जिले के…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए…
गोंदिया - वैश्विक स्तरपर अगर हम गहराई से देखें तो भारत में करीब करीब हर…
बिहार, जो कभी ज्ञान और संस्कृति का केंद्र माना जाता था, आज भी जातिवादी राजनीति…