July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आजमगढ़ से कृष्णपाल् तो लालगंज से सूरज श्रीवास्तव बने भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में तमाम जिला अध्यक्षों को बदलकर इनके स्थान पर नए चेहरे पेश किए गए हैँ । इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी नेआजमगढ़ जिले से कृष्णापाल एडवोकेट पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपालपुर तथा तेज तर्रार भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ युवा नेता सूरज श्रीवास्तव को लालगंज का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, इन दोनों नेताओं के कंधे पर पार्टी ने जिम्मेदारी देकर पार्टी को मजबूत बनाने की उम्मीद् की है ।आशा व्यक्त की जा रही है कि यह दोनों नेता अपने संघर्ष के बदौलत पार्टी को आजमगढ़और लालगंज लोकसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाएंगे और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाएंगे । जैसे ही कृष्णापाल और सूरज श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष होने की खबर आजमगढ़ शहर में पहुंची है, इनके समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी लोग ढोल ताशा व फूल माला के साथ कार्यालय पर आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।