February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उपजिलाधिकारी से कोटेदार ने लगाई न्याय की गुहार

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बरहज तहसील क्षेत्र ग्रामसभा पचौहा निवासी सुदामा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गाँव के ही छट्ठू निषाद उर्फ छोटू हर बार राशन वितरण के समय हमारे कोटे की दुकान पर राशन लेने के लिए आता है और राशन कम देने का झूठा आरोप लगाते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट के लिए उतारू हो जाता हैl जिसको लेकर हमने उपजिलाधिकारी बरहज को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को कोटेदार के द्वारा कभी भी राशन कम नहीं दिया जाता है। किन्तु छोटू प्रत्येक बार दुकान पर आते हैं और राशन कम देने का झूठा आरोप लगाकर कोटेदार के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैंl इसके उपरांत वितरण का कार्य कुछ देर के लिए स्थगित हो जाता। जबकि हम लोगों को कोटेदार के द्वारा हर समय यूनिट के हिसाब से भरपूर राशन दिया जाता है।